नई दिल्ली :-लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के ऑफिस में तोड़फोड़ की। ये लोग सांसद से फोन पर बात कराने की जिद कर रहे थे मना करने पर उन्होंने स्टाफ से बदसलूकी की। इस हमले की शिकायत पुलिस से की गई है। बताया गया है कि मंगलवार शाम 5.30 बजे हमलावरों ने अधीर रंजन चौधरी के ऑफिस में प्रवेश किया था।अधीर रंजन चौधरी के ऑफिस ;घर से लगे हुए में शाम साढ़े पांच बजे 4 लोग आए और वे सांसद के बारे में पूछ रहे थे। वहां मौजूद स्टाफ ने उनसे उनका कॉन्टैक्ट नंबर मांगा जिससे वे सांसद के घर लौटने पर उन तक संदेश पहुंचा सकें। वे लोग फोन पर बात कराने की जिद पर अड़ गए। स्टाफ ने मना कर दिया। इसके बाद उन लोगों ने ऑफिस स्टाफ के साथ बदसलूकी की और ऑफिस में तोड़फोड़ की। अधीर रंजन चौधरी के प्राइवेट सेक्रटरी प्रदीप्तो राजपंडित की तरफ से शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के घर पर हमला