गौतमबुद्धनगर 17 मार्च, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद स्तर पर जनगणना कार्य के लिये फील्ड ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश और जनमानस के कल्याण के लिए ठोस नीतियां और कार्यक्रम तैयार करने के लिए जनगणना के आकड़ो की निरन्तर आवश्यकता होती है इसलिए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है की पूरे मनोयोग से यह कार्य किया जाये।
उन्होंने फील्ड ट्रेनरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनगणना ग्राम, शहर, एवं वार्ड स्तर पर प्राथमिक आकड़ों का सबसे बड़ा स्रोत है इसलिए जनगणना के आंकडे विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाने के लिए जमीनी स्तर की सूचनाएं उपलब्ध करता है।
इस अवसर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी फिल्ड ट्रेनर्स अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे की आप के द्वारा फील्ड कार्मिकों को अच्छे से ट्रेनिंग दिया जा सके। इस प्रशिक्षण के कार्य में जो सम्बन्धित किताबें आप दी गयी है उसका बारिकी से अध्यन कर लें यदि किसी विषय पर संशय हो तो उसे दूर कर लें और आश्वस्त हो जाये।
सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजपाल ने कहा कि जनगणना का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है। सरकार की समस्त योजनाएं जनगणना पर ही आधारित होती है। यहां तक की परिसीमन कार्य, नये नगर निकाय, नगर क्षेत्र आदि भी जनगणना से किये जाते है। इस वर्ष समस्त जनगणना कार्य आॅनलाइन माध्यम से होने है इसलिये किसी भी प्रकार की गलती की संभावना नहीें है। सभी अच्छे से ट्रेनिंग ले व उसके बाद फिल्ड कर्मचारियों को ट्रेंड करें। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर संजय मिश्रा एवं फील्ड ट्रेनरों द्वारा प्रतिभाग किया गया।