कोरोनावायरस चार देशों के नागरिकों को वीजा नहीं पीएम बोले- न घबराएं

दिल्ली तेलंगाना और जयपुर में इस वायरस से संक्रमित तीन नए मरीजों की पुष्टि के बाद मंगलवार को आगरा में कोरोना से संक्रमित एक ही परिवार के छह लोगों में लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं संक्रमित व्यक्ति  आगरा से लेकर दिल्ली तक जहां जहां गया वहां लोगों की जांच की जा रही है। वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोगों से कहा घबराने की जरूरत नहीं है।चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोनावायरस का कहर दुनिया के 70 देशों समेत भारत में भी अपना पांव पसार चुका  है।
फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत भी सतर्क हो गया है मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा और आगरा में कोरोना वायरस से जुड़े कुछ केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य से केंद्र सरकार तक हर कोई अलर्ट पर है ऐसे में विदेश से भारत आने वाले लोगों की जांच की जा रही है भारत ने कई देशों के लिए 3 मार्च से पहले जारी किए गए वीज़ा को रद्द कर दिया है स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक इटली ईरान साउथ कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों को जो वीज़ा या ई.वीज़ा जारी किया गया है उसे रद्द कर दिया गया है 3 मार्च के बाद इस देश के किसी नागरिक को भारत का वीज़ा नहीं दिया जाएगा इसके अलावा भारतीय नागरिकों को भी इन देशों को जाने से मना किया गया हैकैबिनेट सचिव ने कोरोनावायरस की ताजा स्थिति एहतियात और उपाय को लेकर बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव प्रीती सूदन संयुक्त सचिव लव अग्रवालए निदेशक पी रवीन्द्रन समेत तमाम अधिकारी मौजूद हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा हर्ष वर्धन कोरोना वायरस से निबटने के लिए किए जाने वाले उपायों के लिए लगातार संवेदनशील हैं। सूत्र बताते हैं कि केन्द्र सरकार इस मामले में ताजा स्थिति को देखते हुए कोई बड़ा कदम उठा सकती है।