थाना कासना क्षेत्र के ग्राम डाढा के रहने वाले सुंदर पुत्र लखराम निवासी ग्राम डाढा थाना कासना गौतम बुद्ध नगर द्वारा थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि ईकोटेक वन एक्सटेंशन क्षेत्र में एक कोरियन कंपनी के प्लाट में मिट्टी डालने का ठेका उन्हें मिला हुआ है जिसमें उन्हें दीपक उर्फ भोला , सुनील, राकेश, राहुल चचूला, सचिन उर्फ दादा,हरेन्द्र नागर तथा सतीश टाइगर द्वारा उनके पास आकर धमकी दी गयी कि तुम्हें हर गाड़ी के ₹200 प्रति चक्कर देने होंगे अगर तुम्हें यहां काम करना है तो पैसे देने होंगे नहीं दोगे तो काम नहीं कर पाओगे और अंजाम बुरा होगा ।
उनकी इस तरह सूचना पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 58/2020 धारा 386 आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए दीपक उर्फ भोला , सुनील व राकेश को आज दिनांक 17.03.2020 को विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस तथा 1 तमंचा 12 बोर व 1जिंदा कारतूस व एक मारुती स्विफ्ट कार बरामद हुई है। फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1. दीपक उर्फ भोला पुत्र राज सिंह निवासी ग्राम डाढा थाना कासना गौतमबुद्धनगर
2. सुनील पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम रामपुर थाना दादरी गौतम बुद्ध नगर
3. राकेश पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी गौतम बुद्ध नगर
*बरामदगी का विवरण*
1. दो तमंचे .315 बोर तथा 2 जिंदा कारतूस .315 बोर
2. एक तमंचा 12 बोर तथा 1 जिंदा कारतूस 12 बोर
3. एक मारुती स्विफ्ट कार नंबर UP16AR6222
फरार अभियुक्तों का विवरण
1. राहुल चचूला पुत्र लीलू निवासी ग्राम चचूला थाना दनकौर गौतम बुद्ध नगर
2. सचिन उर्फ दादा निवासी गांव डेरिन गुजरान थाना दनकौर गौतम बुद्ध नगर
3. हरेंद्र नागर निवासी ग्राम डेरिन गुजरान थाना दनकौर गौतम बुद्ध नगर
4. सतीश टाइगर निवासी ग्राम चकरपुर थाना दादरी गौतम बुद्ध नगर
पंजीकृत अभियोगों का विवरण
1. मुअसं 58/2020 धारा 386 आईपीसी थाना कासना गौतमबुद्धनगर
2. मुअसं 59/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कासना गौतमबुद्धनगर
3. मुअसं 60/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कासना गौतमबुद्धनगर
4. मुअसं 61/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कासना गौतमबुद्धनगर