महिलाओं की उत्कृष्ट उपलब्धियों का वर्णन करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं," पत्रिका के निदेशक डॉ. (सीए) शरद कोहली

दिल्ली फैशन शो डायरेक्टर पूनम सेठ ग्रोवर कहती हैं, "ग्लैमर के अलावा रैम्प से महिलाओं के आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है "पिछले पांच संस्करणों को बेहतर करते हुए, फैशन लाइफस्टाइल मैगज़ीन ने अपना छठा संस्करण लॉन्च का दिया, जो पहले से कहीं अधिक बड़ा और शानदार है। रेडिसन होटल द्वारका के प्रभावशाली आब महल में, कवर पर्सनैलिटी और भारत की एकमात्र महिला रॉक कलाकार एवं बॉलीवुड म्यूजिक सेंसेशन शिबानी कश्यप ने पत्रिका का अनावरण किया।इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की थीम पर आधारित 2020 का कैलेंडर भी लॉन्च किया गया, जिसके पहले पेज पर शिबानी कश्यप का फोटो है। कामयाब महिलाओं को दो श्रेणियों में सम्मानित किया गया- टॉप 21 रिकॉर्ड होल्डर्स और टॉप 10 अचीवर्स। ये सफल महिलाएं असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, कर्नाटक सहित कई राज्यों से हैं, साथ ही इनमें अमेरिका व दुनिया के अन्य हिस्सों की भी महिलाएं हैंका



में संगीत व मनोरंजन का जबर्दस्त तड़का देखने को मिला, जिसमें एक पुरुष बेली डांसर ने दर्शकों को बहुत लुभाया। किंडल आर्ट द्वारा जब होली के ऑर्गेनिक रंग खुद ही  बनाने की एक गतिविधि में दर्शकों को शामिल किया गया तो वे आश्चर्यचकित रह गये। पूनम सेठ ग्रोवर द्वारा एक फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें कुछ बेहतरीन मॉडलों ने कमाल के परिधानों से मानो रैम्प पर आग ही लगा दी।


इस अवसर पर कई प्रख्यात अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें एक दक्षिणपंथी राजनीतिक विश्लेषक व टीवी पैनलिस्ट डॉ. एसके दत्ता, केसीसी ग्रुप के पार्टनर तथा बॉलीवुड और टीवी अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी तथा केसीसी डायरेक्टर्स व गणमान्य लोग प्रमुख थे। पत्रिका के इस अंक में शामिल ब्रांडों और चयनित मॉडलों व प्रोफेशनल्स को पत्रिका के दोनों निदेशकों डॉ. (सीए) शरद कोहली व ऋचा मेहता द्वारा सम्मानित किया गया। उनके परिजनों ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं और आभार व्यक्त किया।