नोएडा ( फेस वार्ता):। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष नोएडा मनोज गुप्ता के सम्मान समारोह का आयोजन सेक्टर 46 के सामुदायिक केंद्र में किया गया इस अवसर पर मुख्यतिथि प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल एवं विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महामंत्री लोकेश अग्रवाल मौजूद रहे । मंच संचालन टी सी गौड़ ने किया सर्वप्रथम व्यापारी नेता एवं जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा मुकुट पहनाकर और तलवार भेंट कर और जिला महामंत्री चंदगीराम यादव , फोनरवा अध्यक्ष, योगेंद्र शर्मा, पूर्व फोनरवा अध्यक्ष एन पी सिंह, मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा, गणेश जाटव मंत्री का अंगवस्त्रम ओढ़ाकर स्वागत किया और व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मनोज गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि यह व्यापारी वर्ग के लिए गर्व की बात है कि भारतीय जनता पार्टी ने व्यापारी नेता मनोज गुप्ता को जिलाध्यक्ष नोएडा बनाकर व्यापारी वर्ग को मजबूत करने का कार्य जो माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने किया है वह निःसन्देह प्रशंसनीय है और आशा करता हूँ जो व्यापारी हित के कार्य पूर्वती सरकारों में नही हुए हैं वो आगामी वर्षो में जरूर होंगे जिसकी बाट व्यापारी वर्ग जोट रहा है । इसी अवसर पर हम व्यापारी नेता एवं जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिले में व्यापारी समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौंप रहे हैं और आशा करते हैं कि व्यापारियों की मांगों पर कार्यवाही अवश्य होगी क्योंकि मनोज गुप्ता जिले के एक प्रतिष्ठित व्यापारी हैं और उन्हें भौगोलिक स्तिथि एवं समस्याओं का पूर्ण ज्ञान है। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने सभी को होली के पर्व की बधाई दी और कहा कि फुटकर व्यापारियों के लिए सरकार को जरूरी कदम उठाने चाहिए आज व्यापारियों को सरकार के कड़े कदमों की दरकार है आशा करते हैं कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा व्यापारी उत्थान के लिए आवश्यक कार्य जरूर किये जायेंगे जिस प्रकार जीएसटी मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा मांगी गई मांगो को माना गया है परन्तु अभी भी बहुत सी समस्याएं हैं जिनकी तरफ हम हर स्तर पर सरकार को सूचित करने का काम करते हैं और करते रहेंगे आशा है आगे भी व्यापारियों की अनदेखी नही की जाएगी । जिलाध्यक्ष नोएडा मनोज गुप्ता ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के सभी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि क्षेत्र का हर व्यापारी अपनी किसी भी समस्या के लिए मुझसे मिल सकता है और में किसी व्यापारी को निराश नही करने के लिए प्रयासरत रहूँगा जो प्यार और विश्वाश व्यापार मंडल ने दिया है सदा उसका आभारी रहूँगा। उन्होंने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि आज विश्व के कई देश कोरोना वायरस से लड़ लड़ रहे हैं ऐसे में बचाव जरूरी है इसलिए सावधानी ओर डॉक्टर की सलाह से करना आवश्यक है । इस अवसर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी , मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा भाजपा, चैयरमेन रामावतार सिंह, महामंत्री दिनेश महावर, संदीप चौहान, नरेंद्र चोपड़ा, सतनारायण गोयल, महेंद्र कटारिया, कोषाध्यक्ष मूल चन्द गुप्ता, प्रेदश उपाध्यक्ष गौरव सिंघल, उपाध्यक्ष पीयूष वालिया, अजय कुमार, साप्ताहिक बाजार अध्यक्ष विनोद नामदेव, अंकित कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष टी सी गौड़, राजीव अग्रवाल, शांतनु मित्तल, अजित पांडे, ज्योतिषाचार्य केशव पंडित, उद्योग मंच अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, महामंत्री के के कालिया,राजकुमार गोयल, शांतनु मित्तल, कपिल मिश्रा, आर के रेवाड़, गिरीश चंद महेश्वरी, सतवीर सिंह, सन्तोष वर्मा, रमित खन्ना, के के बंसल ,ओमपाल शर्मा, जयवीर सिंह, अमर चौहान, प्रशांत सिंह, ठाकुर विकास, सहित भारी संख्या मे व्यापारी मौजूद रहे। इस बात की जानकारी नरेश कुच्छल ने दी