मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ जनपद में सभी पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

 गौतमबुद्धनगर :जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह की अध्यक्षता में विगत दिवस कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे थे। 



सिंह ने विभागवार समीक्षा करते हुए पाया कि कन्या सुमंगला योजना पोर्टल पर आवेदन की स्थिति बहुत ही कम पाई गई, इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की स्पष्ट मंशा है कि कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्रदेश में सभी पात्र लाभार्थियों को प्राप्त होना चाहिए, जिसके लिए सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के द्वारा उक्त संचालित योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाए ताकि जनपद के सभी पात्र लाभार्थियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्राप्त हो सके बैठक में समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं डूडा विभाग के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होेेंने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी के द्वारा समय समय पर अपनी निरीक्षण आख्यायें प्रस्तुत की जाये, ताकि वर्तमान सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ पात्र लाभार्थी को प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुये समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य पोषण मिशन के कार्यक्रमों को प्रमुखता के साथ संचालित करते हुए कुपोषित बच्चों को पुष्ट बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया जाए और राज्य पोषण मिशन की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये, ताकि आमजन तक प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ आसानी पहॅुच सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि शेष कुपोषित गाॅवों को भी जल्द से जल्द कुपोषण मुक्त बनाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, ताकि वर्तमान सरकार की सभी गाॅव कुपोषण मुक्त होने की मंशा जल्द से जल्द पूर्ण हो सकें। उन्होंने कुपोषण मुक्त गाॅव में निर्धारित नये मानकों के अनुसार अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे गाॅव में गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की व्यापकता कम होनी चाहिए एवं गाॅव में  कोई भी बच्चा लाल श्रेणी में न हो और सभी को मानको के अनुसार पुष्टाहार का वितरण किया जाये। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।