नोएडा :दिनांक 02.02.2020 को थाना फेस 2 पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान कुख्यात लुटेरे अमन निवासी हल्दौनी , मोहित भाटी निवासी पंचायतन व गौरव उर्फ भोलू निवासी गुलावठी बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया था । इस दौरान अमन व मोहित को गोली लगी थी ।
गिरफ्तारी के समय इनके कब्जे से थाना सेक्टर 24 क्षेत्र से लूटी गई आई-20 कार के अतिरिक्त लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बदमाशों की तीन कारें ( ऐक्सेन्ट कार , ईटियोस कार व आई - 20 कार) भी बरामद हुई थी । मुठभेड के दौरान कुख्यात गैंगलीडर रिषित उर्फ चीनू पुत्र राजकुमार मिश्रा व अमित पाठक मौके से फरार हो गया था । अभियुक्त अमित पाठक की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जोन के द्वारा 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया था ।
आज दिनांक 02.03.2020 को उपरोक्त पुरस्कार घोषित अपराधी अमित पाठक को फेस 2 बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*
अमित पाठक पुत्र मनोज पाठक नि0 वजीराबाद गली नं0 14/10 खसरा नं0 107 थाना तिमारपुर दिल्ली।
*आपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0 71/20 धारा 392,411 भादवि0 थाना फेस 2 नोएडा (ओला कैब बुक कराकर विदेश जा रहे व्यवसायी से लूट)
2. मु0अ0सं0 92/20 धारा 392,411 भादवि0 थाना सेक्टर 24 नोएडा, (आई-20 कार से जा रहे व्यक्ति से कार व मोबाइल लूट)
3. मु0अ0सं0 86/20 धारा 147,148,307,34 भादवि0 थाना फेस 2 नोएडा (पुलिस मुठभेड)
4. मु0अ0सं0 113/20 धारा 392,342,411 भादवि0 थाना बीटा 2 नोएडा