नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार

 नोएडा: थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 16.03.2020 को सुपरटैक पार्क के पास सेक्टर 93 नोएडा से नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त 1. शुभम मण्डल पुत्र विधान मण्डल 2. मिखिल पुत्र मारकुस को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 02 किलो 200 ग्राम अवैध चरस बरामद ।
 *नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-



   1. शुभम मण्डल पुत्र विधान मण्डल निवासी ग्राम विधिया डोरी थाना शाहपुर जिला नदिया पश्चिम बंगाल हाल निवासी शोवीर का मकान गैझा थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
2. मिखिल पुत्र मारकुस नि0 ग्राम लायसरना थाना कररा जिला राँची झारखण्ड हाल निवासी बी 54 एसके 1 सैक्टर 93 नोएडा थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु0अ0सं0 218/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 2 नोएडा बनाम शुभम मण्डल ।
2. मु0अ0सं0 219/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 2 नोएडा मिखिल।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. अभियुक्त शुभम मण्डल से अवैध नशीले पदार्थ 01 किलो 100 ग्राम अवैध चरस बरामद।
2. अभियुक्त मिखिल से अवैध नशीले पदार्थ 01 किलो 100 ग्राम अवैध चरस बरामद ।