ग्रेटर नोएडा: बीटा-2 कोतवाली पुलिस द्वारा एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को चूहडपुर अंडरपास के पास से 01 चोरी की मारूती सेलेरियो डीएल 1 आर टी ए 7316 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी, के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना बीटा 2 पर मु0अ0सं0- 186/2020 धारा 411,414,482 भादवि पंजीकृत किया गया है।
अपराध करने का तरीकाः-अभियुक्त शातिर किस्म का अन्तर्राज्यीय वाहन चोर है जो दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र से वाहनो को चोरी करता है एंव चोरी के वाहनो को बेचकर अवैध धन अर्जित करता है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.ओमपाल पुत्र स्व0 राम स्वरूप निवासी गाँव महडौली थाना गुन्नौर जिला सम्भल
अभियुक्त से बरामदगी -1.कार सिलेरियो रजि नं- डीएल 1 आर टी ए 7316 इंजन नम्बर के 10बीएन7707316 व चैसिस नं0 एमए3ईटीडीई100295520
2.दो अदद फर्जी नम्बर प्लेटे रजि0 नं0 डीएल 9 सी ए एल 9352
आपराधिक इतिहास का विवरणः-1.अपराध संख्या सीएफ-042979/18 थाना द्वारिका नोर्थ नई दिल्ली ,2.मु0अ0स0- 186/2020 धारा 411,414,482 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर