गौतमबुधनगर : उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत आज से जिला अधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में सभी राशन की दुकानों पर राशन किया जा रहा है वितरण। सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर आपूर्ति विभाग के अधिकारीगण संचालित कर रहे हैं विभिन्न गतिविधियां।
इस क्रम में आज दिनांक 5 मार्च 2020 को नगर नोएडा के उचित दर विक्रेता क्रमशः शशिबाला सेक्टर 19 शोभा रानी सदरपुर एवं लोकेश सदरपुर की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया सभी दुकानों पर नियमानुसार राशन वितरण होता हुआ पाया गया। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी राजनारायण सिंह यादव के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि आज से जनपद में सभी राशन की दुकानों पर राशन वितरण किया जा रहा है। पोर्टेबिलिटी योजना के संबंध में भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है ताकि समस्त राशन कार्ड धारक अपने पास की दुकान से अपना अपना राशन प्राप्त कर सकें।