शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज से जनपद में पोषण पखवाड़े का आगाज शुरू

 गौतमबुद्धनगर :  दिनांक 8 मार्च 2020 को 8 मार्च से 22 मार्च तक होने वाले पोषण पखवाड़े का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में किया गया।



इस अवसर पर सभी उपस्थित प्रतिभागियों को पोषण की शपथ दिलाई गई। किशोरी बालिकाओं हेतु मेहंदी प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनमें विजय बालिकाओं को जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के अंतर्गत बैडमिंटन सेट देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का भी निरीक्षण किया गया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी के द्वारा दी गई है।