भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उमर खालिद का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिल्ली हिंसा और 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले का है कि ट्रंप के भारत आने से पहले ही दिल्ली में साजिश रची गई थी। इस वीडियो में उमर खालिद कहते नजर आ रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान सड़कों पर उतरना होगा।
इस वीडियो में उमर खालिद ने कहा हम वादा करते है कि 24 तारीख को जब डोनाल्ड ट्रंप हिंदुस्तान आएंगे तो हम यह बताएंगे कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री और सरकार हिंदुस्तान को बांटने का काम रही है। महात्मा गांधी के उसूलों की धज्जियां उड़ा रही है। हम यह बताएंगे कि हिंदुस्तान की आवाम हिंदुस्तान के हुक्मरानों के खिलाफ लड़ रही है। हिंदुस्तान के हुक्मरान देश को बांटना चाहते हैं तो देश की आवाम जोड़ने के लिए तैयार है। हम तमाम लोग उस दिन सड़कों पर उतरकर आएंगे आप लोग आएंगे।
भाजपा नेता अमित मालवीय और हरि नगर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शेयर करते हुए लिखा हैए श्उमर खालिद जिस पर पहले से ही देशद्रोह का केस चल रहा हैए ने 17 फरवरी को अमरावती में एक भाषण दिया था। इसमें उसने बड़ी मात्रा में मुस्लिम श्रोताओं को बड़ी संख्या में सड़क पर उतरने के लिए कहा था