उत्तर प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत जनपद में बड़ा प्रयास

गौतमबुधनगर:  जनपद गौतम बुध नगर में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना को आपूर्ति विभाग के अधिकारी गण बहुत ही पारदर्शिता के साथ संचालित कर रहे हैं। इस दिशा में आज आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़ी सफलता हासिल की गई है जिसके अंतर्गत नेशनल पोल्टिबिलिटी योजना के तहत तीन राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराया गया है। डीएम के निर्देशों के अनुपालन में हरियाणा प्रदेश के जनपद पलवल के ग्राम सभा रहीमपुर में उचित दर विक्रेता अनिल कुमार की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गौतमबुद्ध नगर की जेवर तहसील की ग्रामसभा झुप्पा के तीन कार्ड धारकों की नेशनल लेवल पोर्टेबिलिटी टेस्टिंग सफल रही। सभी कार्डधारकों का सफलतापूर्वक आधार ऑथेंटिकेशन हुआ। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण सिंह यादव के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि अब कोई भी राशन कार्ड धारक अपना राशन किसी भी प्रदेश में प्राप्त कर सकेगा।