बिसरख: थाना बिसरख पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त दिनेश जाट पुत्र सावरिया जाट ग्राम बासुआ थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा हाल पता 12th एवेन्यु फ्लैट नं0 2129 डी टावर गौर सिटी 2 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से वाई फाई युक्त पीओएस मशीन पेटीएम बरामद हुई है।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उक्त मशीन को आॅन करके उसमें 2000 रूपये से कम राशि को फीड कर लेता है तथा एंटर का बटन दबाकर कर अपनी जेब मे रख लेता है तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानो जैसे मैट्रो स्टेशन ,मॉल, बैंको आदि के आसपास लाईन में खड़ा होकर किसी भी व्यक्ति को टच करने की कौशिश करता है तथा जिनका एटीएम/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, वाई-फाई युक्त होता है उससे स्वंतः ही उक्त एंटर की गयी राशि आहरित हो जाती है। चूकिं 2000 रूपये से कम धनराशि में पिन कोड की आवश्यकता नही होती है। जिसके समबन्ध मे थाना बिसरख पर मु0अ0स0 172/2020 धारा 414, 420,467,468,471 भादवि पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान जनपद गौतमबुद्धनगर व जनपद गाजियाबाद मे चोरी की काफी घटनाओ को अंजाम देना बताया है। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
दिनेश जाट पुत्र सावरिया जाट ग्राम बासुआ थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा हाल पता 12th एवेन्यु फ्लैट नं0 2129 डी टावर गौर सिटी 2 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरणःवाई फाई युक्त पीओएस मशीन पेटीएम, प.अभियोगःमु0अ0स0 172/2020 धारा 414, 420,467,468,471 भादवि थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर।