भवनों व परिसरों में कोविड 19 से बचाव हेतु केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइजेशन किया

पुलिस आयुक्त महोदय के आदेशानुसार फायर सर्विस द्वारा कल दिनांक 1 अप्रैल 2020 से जनपद गौतम बुद्ध नगर में दो हाई प्रेशर वाटर मिस्ट के माध्यम से विभिन्न भवनों व परिसरों में कोविड 19 से बचाव हेतु केमिकल स्प्रे कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।इसी प्रकार अगले कई दिनों तक प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों पर लगातार सैनिटाइजेशन किया जायेगा।


जिन भवनों और परिसरों में सैनिटाइजेशन किया जा चुका है, उनका विवरण निम्नवत है-


दिनांक 1 अप्रैल 2020
नगली बाजिदपुर सेक्टर 135,
सेक्टर 58 फायर स्टेशन,
सेक्टर 71फायर स्टेशन,
 पाम ओलंपिया सोसाइटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट,


दिनांक 2 अप्रैल 2020
महक सोसाइटी अच्छेजा,
निराला एस्पायर,
सुपरटैक केपटाउन सेक्टर 74,
हाइड पार्क सेक्टर 78, लॉजिक्स ब्लॉसम,
पारस टियरा सेक्टर 137,
सीजफायर सेक्टर 135,
जिला अस्पताल/बाल चिकित्सालय एवं आवासीय परिसर सेक्टर 30,
नोएडा