ग्रेटर नोएडा ( भारत भूषण शर्मा): मुख्यमंत्री की सोच को क्रियान्वित करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी अधिकारियों के अथक प्रयास से अभी तक प्राधिकरण द्वारा संचालित कामुनिटी किचिन से गरीब जरूरतमंदो के भोजन की पूर्ति का काम किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ACEO दीप चन्द , जीएम पी के कौशिक ने नॉलेज पार्क स्थित गुरुद्वारा एव GNiOT कॉलेज कम्युनिटी किचिन का निरीक्षण किया।
साथ ही उन्होंने एक नई रसोई एक्यूरेट कॉलेज में कल से चालू करने का निर्णय लिया। इस कार्य में प्राधिकरण के सभी अधिकारी और कर्मचारियों का कार्य/ सहयोग सराहनीय हैं।
आज के खाने की गुणवत्ता की जाँच ACEO महोदय द्वारा स्वयं की गई और खाने की तारीफ करते हुए बनाने वालों की भी प्रसंशा की।
हम आशा करते हैं कि इस विश्ववियापी आपदा में प्राधिकरण के प्रवीण सलोनिया वरिष्ठ प्रबंधक एवं श्री जितेंद्र यादव प्रबंधक सुरेन्द्र भाटी प्रबंधक व वैभव नागर सहायक प्रबंधक सरदार मनजीत सिह, हरेन्द्र भाटी, मनोज गर्ग, जोगिंदर सिंह राकेश त्यागी, कमल सचदेवा इसी प्रकार अपना सहयोग देते हुए हर गरीब को यथा सम्भव मदद में सहभागी होंगे।
साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का योगदान भी कम सरहानीय नही है।