जिलाधिकारी के नेतृत्व में 75 774 निराश्रित मजदूरों एवं श्रमिकों को वितरित कराए गए खाने के पैकेट।

गौतमबुद्धनगर : वैश्विक महामारी के दौरान निराश्रित मजदूरों एवं श्रमिकों को जिला प्रशासन एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में पका हुआ खाना उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि लॉक डाउन के दौरान मजदूरों एवं श्रमिकों को निरंतर रूप से खाना उपलब्ध हो सके। इस कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि आज जिला अधिकारी के नेतृत्व में 75 774 निराश्रित मजदूरों एवं श्रमिकों को पका हुआ खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं।



उन्होंने बताया कि जनपद में स्वैच्छिक संस्थाओं एवं प्रशासन की ओर से 60 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से सभी मजदूरों एवं श्रमिकों को खाना उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जहां पर 60 स्थानों पर सामुदायिक रसोइयों का संचालन किया जा रहा है संबंधित एरिया के खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा खाने की शुद्धता बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार खाने की टेस्टिंग करने के उपरांत ही श्रमिकों एवं मजदूरों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि सभी को  शुद्ध खाना  उपलब्ध कराते हुए  शासन की योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।