नोएडा: पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा समस्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस अपर उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त तथा समस्त थाना प्रभारी/चैकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि कल दिनांक 03.04.2020 को जुमे की नमाज पर सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेेगें और धर्म गुरूओं से अपील कर सुनिश्चित करेगें कि लाॅक डाउन के दौरान मस्जिदों/घरों या सार्वजनिक स्थानों पर सामुहिक रूप से नमाज अता न की जाये और ना ही लोग एकत्रित हो।
यदि किसी व्यक्ति को नमाज अता करनी है तो अपने घर पर ही नमाज अता करें। यह भी सुनिश्चित करेगें कि लाॅक डाउन की अवधि में किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन आयोजित न किया जाये। पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि लाॅक डाउन के दौरान ड्रोन कैमरों से भी स्थानों पर निगरानी की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति लाॅक डाउन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।