ग्रेटर नोएडा( फेस वार्ता) : श्रीमती प्रियंका गांधी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू प्रदेश उपाध्यक्ष , पंकज मलिक, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू, प्रदेश सचिव मोनिनदर सिंह सूद बाल्मीकि, के निर्देशानुसार आज जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुध नगर की साझी रसोई के दूसरे दिन आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर हजारों लोगों के लिए खाने और पीने की व्यवस्था की गई।
जिसके अंतर्गत आज जिला कार्यालय पर लगभग 500 लोगों ने के लिए खाना वितरित किया गया।
इसके अलावा जिला कांग्रेस की टीम के सदस्य फिरे सिंह नागर सुनील डाढा उदयवीर भाटी रवि भाटी दिनेश शर्मा पारुल चौधरी अब्बास भाई ललित अवाना प्यारे भाई हसन अब्बास अभी आदि कार्यकर्ताओं ने गौतम बुध नगर के कासना काशीराम अस्पताल तुगलपुर दादरी नटों की मढैया सूरजपुर पैरामाउंट डेल्टा बीटा अल्फा वन आदि सेक्टरों में गाड़ियों के द्वारा भोजन वितरण किया गया कांग्रेस की सांझी रसोई में आज दूसरे दिन 1500 लोगों के खाने की व्यवस्था कर भोजन वितरित किया गया।