निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर धारा 188 के तहत 2316 व्यक्ति गिरफ्तार

  1. गौतमबुद्धनगर: 200 बैरियर लगाकर की जा रही है वाहनों की गहन चैकिंग


9 अप्रैल, 2020 नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है तथा इसका उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।



 उन्होने बताया कि 09 अप्रैल 2020 तक *42197* वाहनों को चेक किया गया जिनमें से *6079* वाहनो का चालान किया गया तथा *543* वाहनो को सीज किया गया । इसके अतिरिक्त लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए कुल *22* सेक्टर स्कीम लागू की गयी है । भ्रामक खबरे फैलाने के लिए *07* व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है । *650* एफआईआर दर्ज़ की गई हैं।


 इसके अतिरिक्त निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर *2316* व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । दोषी व्यक्तियों से *102800* रूपये का जुर्माना वसूल किया गया । आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत *03* अभियोग पंजीकृत किये गये तथा इस सम्बन्ध में *03* अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा के उल्लंघन के मामलों की जाँच के लिए विभिन्न स्थानो पर स्थापित सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण कराया जा रहा है । इसके अलावा लॉकडाउन व सौशल डिस्टैंसिंग के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए *288* लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके माध्यम से आमजन को घरो में रहने, मास्क पहनने तथा सौशल डिस्टैंसिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है ।  
 उन्होने बताया कि जनपद की सभी सीमायें सील है तथा चिन्हित सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रो सहित जनपद में विभिन्न स्थानो पर कुल *200* बैरियर लगाकर आने जाने वालो तथा वाहनों की गहन चैकिंग की जा रही है। केवल आवश्यक सेवाओं से जुडे वाहनों व व्यक्तियों को आवागमन में छूट दी गयी है । *03* अग्निश्मन वाहनों का प्रयोग हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रो में सैनेटाइजेशन के लिए किया जा रहा है तथा घनी आबादी वाले इलाको में ड्रोन की मदद से भी छिडकाव किया जा रहा है । 
 उन्होने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय फेसकवर (मास्क) पहनना अनिवार्य किया गया है, जिसका सख्ती से पालन कराया जायेगा । बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
 उन्होने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि वह लॉकडाउन तथा निषेधाज्ञा का कड़ाई से पालन करें तथा अपने – अपने घरो में ही रहे । जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें कही पर भीड़ न लगाये । उन्होने आगाह किया कि जनपद में भारी सुरक्षा बल तैनात है तथा लगातार गहन पैट्रोलिंग कर रहे है । इसके अतिरिक्त संवेदनशील व भीड़भाड़ के सम्भावित क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है तथा इस कार्य में ड्रोन की मदद भी ली जा रही है । यदि कोई व्यक्ति लॉकडाउन तथा निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुये पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी ।