शारदा अस्पताल से चार मरीजों को डिस्चार्ज किया

ग्रेटर नोएडा ( भारत भूषण शर्मा ) शारदा अस्पताल से चार मरीजों को डिस्चार्ज किया गया वहीं दोपहर तीन बजे तक दो नए पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए। जिनमें एक पुरुष तथा एक महिला है। नोएडा के रहने वाले दोनों मरीजों को सरकारी एम्बुलेंस से शारदा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डिस्चार्ज होने वाले चारों को शारदा हॉस्पिटल में तेरह अप्रैल को भर्ती कराया गया था जहां मात्र दस दिनों में ही इन्होंने कोरोना को हराकर विजेता के रूप में अपने आप को प्रस्तुत किया।



इनलोगों ने शारदा हॉस्पिटल के डॉक्टरों तथा नर्सों के टीम को अपने विजयी होने का असली हीरो बताया। आज डिस्चार्ज के समय डॉ अभिषेक त्रिपाठी के साथ साथ जिला स्वास्थ्य टीम के डॉ देवेन्द्र कुमार तथा डॉ वी के सिंह भी उपस्थित थे। सभी को फूलों का माला पहनाकर विदाई दिया गया। साथ ही उनको चौदह दिनों के लिए क्वारिंटिन्न में रहने का भी आदेश दिया गया। अभी भी शारदा हॉस्पिटल में सत्ताईस मरीज भर्ती है तथा आठ लोगों ने अबतक कोरोना को हराने में सफलता प्राप्त किया है। शारदा हॉस्पिटल में कई मरीजों का कोरोना के साथ साथ अन्य रोगों का भी सफलता पूर्वक उपचार किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर कुछ को डायलिसिस का जरूरत पड़ रहा है वहीं कैंसर से पीड़ित रोगी को कीमो इत्यादि का भी सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। शारदा हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष निरंजन की पूरी टीम मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। इस बात की जानकारी डॉ अजीत कुमार 
जन संपर्क अधिकारी शारदा हॉस्पिटल ने दी