ग्रेटर नोएडा( फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा) राज सभा सांसद सुरेंद्र नागर ने आज ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु 2000 परिवारों के लिए 11 टन राशन का सहयोग किया।
इस अवसर पर सुरेन्द्र नागर ने कहा कि जैसा कि विदित है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर की नोडल संस्था है, अतः सहयोग सामग्री प्राधिकरण पदाधिकारियों को सुपुर्द की गई। इस अवसर पर प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद ने महाप्रबंधक पी के कौशिक को समस्त राशन सुपुर्द करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सामग्री सुपात्र लोगों में वितरित की जाए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद भाटी, संरक्षक राजू भाटी पाली, अमित मुखिया नवादा, संदीप भाटी ऐचछर श्याम सिंह, सोनू नागर, ओम भाटी सतीश चपराणा, विक्रम प्रधान, डा० ऐ के पठान, डा० नवीन, हरेन्द्र भाटी, आदि उपस्थित थे।
धन्यवाद,