गौतमबुधनगर :(भारत भूषण) कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में जनपद में 24 घंटे संचालित हो रहा है इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के प्रभारी नोडल अधिकारी/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई द्वारा इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से कोविड-19 को लेकर समस्त समस्याओं का हल जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से एक ऑडियो तैयार की गई है जिसे डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है, जिसका अनुश्रवण करते हुए जनसामान्य कोविड-19 वैश्विक महामारी के संबंध में अपनी समस्याओं का निराकरण कराने के साथ साथ इस महामारी से बचने के उपाय भी कर सकते हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में जनपद में 24 घंटे संचालित हो रहा है इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम,