ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण) :- ग्रेटर नोएडा वेस्ट नेफोमा टीम के सदस्यों ने गौतम बुध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा से मुलाकात कर जनपद में अलग-अलग सोसायटीओं में स्ट्रीट डॉग से काटे जाने की आ रही शिकायतों का पर चर्चा कर समाधान करवाने के लिए कहा
नेफोमा टीम ने पत्र डा० महेश शर्मा को पत्र दिया जिसमें कहा है कि जब से लॉक डाउन सरकार द्वारा घोषित किया गया है तब से आज लॉक डाऊन 4 चल रहा हैं जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है आम आदमी परेशान है वही जानवर भी परेशान हैं भूखे हैं प्यासे हैं हमारी संस्था नेफोमा द्वारा अलग-अलग जगह गाय और स्ट्रीट डॉग की मदद करती आई है
लेकिन हो सकता है कि हर जगह यह मदद संभव ना हो कई सोसायटीओं से शिकायत आ रही है की स्ट्रीट डॉग द्वारा उनको काट लिया जाता है कभी बच्चे कभी महिलाएं कभी बुजुर्ग उनके शिकार हो जाते हैं, सेक्टर 16 सी वेंदान्तम सोसाइटी में पार्क में टहलते हुए आलोक को काट लिया जिनका इलाज दो दिन से कैलाश हॉस्पिटल में चल रहा है, एक दिन पहले पाल्म ओलम्पिया में काट लिया, गार्ड को भी काटा, हर सोसाइटी के लगभग यही हाल है नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान संसद से कहा जितने भी स्ट्रीट डॉग हैं उनका इलाज कराया जाए और उनको खाने पीने की व्यवस्था प्राधिकरण द्वारा कराई जाए जिससे कि वह भूखे ना रहे हैं और सोसायटीओं के अंदर आकर किसी को चोट ना पहुंचाएं, उनकी लिस्ट बनाई जाए
सरकारी अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन भी नही है, दो दिन पहले एक मरीज को सरकारी अस्पताल में भेजा, वहां कहा गया सफदरजंग अस्पताल ले जाओ, अब लॉक डाऊन में लोग कहां परेशान होंगे, मीटिंग में नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय, सदस्य महावीर ठुस्सू, उमेश सिंह, नीरज शर्मा आदि ने भाग लिया