वित् मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन को लिखा पत्र खुदरा व्यापार को MSME में जोड़ा जाए :विकास जैन 

नोएडा: व्यापार मंडल नोएडा: - उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा  देश की वित् मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन को पत्र लिखकर यह माँग की गई कि खुदरा व्यापार को MSME में जोड़ा जाए क्योंकी खुदरा व्यापारी MSME में जुड़े हुए नहीं हैं । भारत सरकार ने जो तीन लाख करोड़ रुपये की घोषणा MSME और कारोबारियों के लिए की है उससे खुदरा व्यापारियों को कुछ भी नहीं मिलेगा ।खुदरा व्यापारी को इससे कोई लाभ नहीं मिलेगा ।



उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने श्रीमती निर्मला सीतारमन से अपील करते हुए कहा कि खुदरा व्यापारियों को सरकार संरक्षण दे क्योंकी खुदरा व्यापारी अपनी जान जोखिम में डालकर इस संकट की घड़ी में ज़रूरी वस्तुएँ मुहैया करवा रहा है । जिसमें राशन की दुकानें सब्ज़ी की दुकान वदवाइयों की दुकाने सम्मिलित हैं । राहत पैकेज घोषणा करते वक़्त ती आपने खुदरा व्यापार को MSME से जोड़कर घोषणा की । जैन ने श्रीमती निर्मला सीतारमन ने कहा कि व्यापारी पिछले 70 सालों से टैक्स दे रहा है और जीवित रहा तो सारी उम्र आगे भी देता रहा रहेगा । व्यापारियों को सीधे तौर पर कुछ मुद्दों पर छूट दी जाए जिसमें मुख्यत है GST में छूट  , इनकम टैक्स में छूट होम लोन की किस्त तीन महीने के लिए माफ़ की जाए व स्कूलों की फ़ीस भी तीन महीने के लिए माफ़ की जाए ।