आरक्षी कपिल कुमार को मानवीय कार्य के लिए 10000 रूपये का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया
नॉएडा (भारत भूषण )-आज दिनांक 14.06.2020 को श्रीमति नम्रता ने ट्वीटर के माध्यम से पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर को ट्वीट किया कि श्रीमति प्रेमलता पत्नी ए0के0 श्रीवास्तव, नि0 एल्डियो युथोपिया, सैक्टर 93 नोएडा जो लीवर की गम्भीर बीमारी से ग्रसित है,  जे0पी0 अस्पताल सैक्टर 128 नोएडा मे भर्ती है, जिनको तुरन्त इलाज हेतू ओ पाॅजिटिव ब्लड ग्रुप की आवश्यकता है। थानाध्यक्ष एक्सप्रेस-वे द्वारा थाने पर नियुक्त समस्त स्टाफ से ओ पाॅजिटिव ब्लड ग्रुप की जानकारी की गयी तो आरक्षी कपिल कुमार द्वारा स्वेच्छा से तत्काल जे0पी0 अस्पताल सैक्टर 128, नोएडा पहुचकर पीडिता के इलाज हेतु एक यूनिट ब्लड डोनेट किया गया है।


आरक्षी कपिल कुमार द्वारा किये गयेे इस मानवीय कार्य की पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए 10000 रूपये का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। 

उक्त प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि (10000/-) को पुलिस उपायुक्त अपराध द्वारा आरक्षी कपिल कुमार को प्रदान किया गया।