नॉएडा (भारत भूषण)-थाना सैक्टर 24 पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त राजीव शर्मा पुत्र ओमप्रकाश निवासी एल 323 शास्त्री नगर थाना नौचंन्दी मेरठ सम्बन्धित मु0अ0स0 1669/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सै0 24 नोएडा को इसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है । इस अपराधी का मुख्य पेशा संगठित गिरोह बनाकर नोएडा मे खाली पड़े प्लोटो के फर्जी दस्तावेज तैयार कर एवं उनका असली वारिस बनकर धोखाधड़ी से बेचकर अवैध धन अर्जित करना है । अभियुक्त एक शातिर भूमाफियाँ व गैंग लीडर है ।
अभियुक्त का विवरण-राजीव शर्मा पुत्र ओमप्रकाश निवासी एल 323 शास्त्री नगर थाना नौचंन्दी मेरठ ।
आपराधिक इतिहास का विवरण-
1.मु0अ0स0 1669/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सै0 24 नोएडा।
2.मु0अ0सं0 59/2018 धारा 420/467/468/471/406/506/120बी/34 भादवि0 थाना सै0 24 नोएडा ।
3.मु0अ0स0 789/2016 धारा 420/467/468/471 भादवि0 थाना सै0 49 नोएडा ।