गौतमबुद्ध नगर (भारत भूषण):-कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में विभाग के
अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने स्तर पर दृढ़ता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में दिनांक 08-06-2020 से जनपद में स्थित विभिन्न माल के खुलने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी विभिन्न दिशानिर्देशों के क्रम में माल्स प्रबंधन द्वारा किए जा रहे बचाव उपायों का मनोरंजन कर विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया तथा उन्हें आवश्यक सुझाव भी दिए गए । जिला मनोरंजन कर अधिकारी जे पी चन्द अपने विभागीय निरीक्षक अमन सेन व मंजुला के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित ओमेक्स मॉल , ग्रैंड वेनिस , एम एस एक्स माल, अंसल मॉल व गौर मॉल का निरीक्षण किया गया तथा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के निर्देशानुसार विभिन्न व्यवस्थाओं यथा पूरे माल परिसर का सैनिटाइजेशन, गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था , समस्त स्टाफ मास्क व गलब्स लगाए हुए हो, स्क्लेटर मे कम से कम एक सीढीं का गैप रखा जाए, लिफ्ट में एक लिफ्टमैन व तीन व्यक्ति से अधिक कस्टमर ना रहे , दुकान/ काउंटर पर नगद पेमेंट की व्यवस्था ना हो व सेल करने में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया जाए ,किसी भी दुकान पर भीड़ इकट्ठे ना होने दिया जाए, रेस्टोरेंट में सीटिंग कैपेसिटी को 50% ही रखा जाए, शौचालय मूत्रालय की सफाई , पार्किंग व्यवस्था में भी दिशा निर्देशों का अनुपालन को चेक किया गया । निरीक्षण के दौरान जहां पर व्यवस्था में कोई अभाव दिखा उन्हें सामने ही सही कराया गया । उन्हें यह भी बताया गया यदि कोई स्टाफ/वर्कर कंटेनमेंट जोन में है तो उसे उस अवधि के लिए ना आने दें। जिला मनोरंजन कर अधिकारी जे पी चन्द द्वारा माल प्रबंधन को यह बताया गया कि यह व्यवस्था कोविड-19 महामारी के समय निरंतर बनाई रखी जाए यदि कोई लापरवाही होती है तो कोविड-19 आपदा संबंधी शासनादेश अंतर्गत कार्रवाई आकर्षित होगी। उनके द्वारा अपने निरीक्षकों को भी निर्देशित किया गया कि लगातार वॉच रखें और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।शासन के दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए 8 जून से लगातार या अभियान चल रहा है यह देखा गया कि सबसे अधिक गैदरिंग वाले दो माल टीजीआईपी नोएडा व डीएलएफ मॉल नोएडा की अभी ओपनिंग नहीं हुई है वे दिशा निर्देशों के अनुसार बचाव के कार्य बृहद स्तर पर कर रहे हैं।
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 21 स्थानों पर कराया गया सैनिटाइजेशन का कार्य। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों के माध्यम से अपने अपने स्तर पर बृहद कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस कड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिरीष जैन, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा एवं उनकी टीमों के द्वारा जनपद में 21 स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य अभियान चलाकर सुनिश्चित कराया गया है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।