नॉएडा(भारत भूषण):-नॉएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस और बदमाशों के बीच सेक्टर 5 के नाले पर मुठभेड के दौरान अभियुक्त 1.प्रमोद उर्फ राजू उर्फ कृष्णा 2. आकाश उर्फ दाढ़ी घायल/गिरफ्तार। पुलिस मुठभेड़ की जबावी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी
अभियुक्तो के कब्जे से एक लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक, 24 जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस 12 बोर, एक देशी तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल, फैक्ट्री आदि में चोरी करने का उपकरण कटर बरामद, अभियुक्ते को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय सेक्टर 30 नोएडा गौतम बुध नगर भेजा गया है।