एक शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार ।
थाना बिसरख पुलिस द्वारा नोएडा मोटर, गौर सिटी-2 के पास से अभियुक्त करन पुत्र रामपाल नि0 गौकुलपुरी थाना मेडिकल जिला मेरठ वर्तमान पता नया हैबतपुर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त करन उपरोक्त के कब्जे से 18 पव्वे देशी अवैध शराब बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.करन पुत्र रामपाल नि0 गौकुलपुरी थाना मैडीकल जिला मेरठ वर्तमान पता नया हैबतपुर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
अभियोग का विवरण-
1.मु0अ0सं0 406/2020 धारा 60 आबकारी अधिनिमय ।बरामदगी का विवरण-18 देशी अवैध शराब ।
बलात्कार का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार-दिनांक 23.06.2020 को थाना रबुपुरा पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी अभियुक्त राशिद पुत्र तोहिद खान निवासी ग्राम तिरथली थाना रबूपुरा गौतम बुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। सम्बन्धित मु0अ0स0 114/ 2020 धारा 376/ 506 भा0द0वि0 व 3(2)वी(एं) एससी/ एसटी एक्ट व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना रबुपुरा गौतमबुद्धनगर में पंजीकृत है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-राशिद पुत्र तोहिद खान निवासी ग्राम तिरथली थाना रबूपुरा गौतम बुद्धनगर
अभियोग का विवरण-मु0अ0स0 114/ 2020 धारा 376/ 506 भा0द0वि0 व 3(2)वी(एं) एससी/ एसटी एक्ट व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना रबुपुरा गौतमबुद्धनगर
02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 22.06.20 को थाना जारचा पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तो को ग्राम पटाडी से गिरफ्तार किया गया है जो थाना हाजा के मु0अ0सं0 169/20 धारा 498ए, 304बी, 302 भादवि व 3/4 दहेज अधि0 मे वांछित थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1.दीपक पुत्र राम औतार सिह नि0 पटाडी थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर ।
2.राजू पुत्र राम औतार सिह नि0 पटाडी थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर ।
अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 169/20 धारा 498ए, 304बी, 302 भादवि व 3/4 दहेज अधि0