नोएडा:-पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम,स्कूल फीस, बिजली बिल, महिला सुरक्षा, ध्वस्त कानून व्यवस्था, को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने विधान सभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में बैलगाड़ी पर चढ़ कर प्रदर्शन किया.l
आज नोएडा में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया, योगी सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में हल्ला बोला, समाजवादी कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर सवार होकर प्रदर्शन किया और पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठाई.
बैलगाड़ी पर मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व नोएडा विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि एक तरफ कोरोना की मार है. ऊपर से पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, स्कूल की मनमानी फीस और बिजली के दाम ने लोगों का दम निकाल रखा है.पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों की वजह से किसानों को खेती करने में जान निकली जा रही. आम आदमी त्रस्त है. ऐसे में सरकार से मांग है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाए. एक तरफ स्कूल में ऑनलाइन क्लास चल रही है. लेकिन प्राइवेट स्कूल मोटी रकम फीस के तौर पर वसूल रहे हैं इन पर भी रोक लगनी चाहिए. और बिजली विभाग भी बिजली के बिलों में जनता को राहत दे.l
इस मौके पर देवेंद्र गुर्जर नोएडा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा लॉकडाउन के कारण ज्यादातर लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा संकटकाल में मुसीबतों से जूझने के कारण बिजली का बिल जमा करने में असमर्थ जनपद के पचास हजार से अधिक उपभोक्ताओं को उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग ने मोबाइल फोन पर मैसेज के माध्यम से नोटिस जारी कर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है संकट में विद्युत विभाग का यह कृत्य आमाननीय और निंदनीय है तथा सरकार से राहत की उम्मीद लगाए बैठी जनता के साथ धोखा है।
आज इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी के साथ देवेंद्र गुर्जर अध्यक्ष नोएडा विधानसभा वरिष्ठ नेता दीपक बिग , वरिष्ठ समाजवादी नेता श्रवण त्यागी , वरिष्ठ सपा नेता रेशपाल अवाना , सुभाष भाटी , विजेंद्र त्यागी , राजेंद्र अवाना , शांतनु मित्तल , वीरपाल अवाना , शकील सैफी , मोहम्मद तसलीम ,नौशाद अल्वी, सत्य प्रधान , नीरज कश्यप, जगजीत सिंह, विकास कुंडिया, बिंदर, अमित सूद, सत्तार खान, हिम्मत सिंह, परवेज आलम, श्यामवीर शर्मा, पवनजीत कश्यप, अवधेश कनौजिया, मोहसिन सैफी, वीर बहादुर, अंकित कनौजिया, गुड्डू पेंटर, नेहा पांडे, सुशीला भारती, समेत सैकड़ों की तादाद में वरिष्ठ सपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।