पुलिस कमीश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सराहनीय कार्य
नॉएडा :- थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 10.06.2020 को गेट न0 1 सेक्टर 100 नोएडा से 01 वांछित अभियुक्त दिनेश पुत्र शोबरा लाल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मु0अ0स0 111/20 धारा 147/341/188 भादवि मे वांछित चल रहा था।अभियुक्त का विवरण:-
1. दिनेश पुत्र शोभरालाल नि0 साण्डी थाना साण्डी जिला हरदोई, हालपता गौरव का मकान सलारपुर नोएडा
आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0स0 111/20 धारा 147/341/188 भादवि थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
दिनांक 09/06/2020 को थाना कासना पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या - 336/2019 धारा 2(b)(i), 2(b)(iii), 2(b)(iv), 2(b)(viii), 2(b)(×i), 2(b)(×ii) /3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में वांछित चल रहे अभियुक्त सोनू भाटी पुत्र हरवीर निवासी ग्राम लड़पुरा थाना कासना गौतमबुद्धनगर को अभियुक्त के घर के पास से गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-अभियुक्त सोनू भाटी पुत्र हरवीर निवासी ग्राम लड़पुरा थाना कासना गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत अभियोग का विवरण;-
मुकदमा अपराध संख्या - 336/2019 धारा 2(b)(i), 2(b)(iii), 2(b)(iv), 2(b)(viii), 2(b)(×i), 2(b)(×ii)/3(1) गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना कासना गौतम बुद्ध नगर
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस बरामद।
थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा शनि मंदिर अण्डरपास सेक्टर 98 नोएडा से 01 अभियुक्त निलेश पुत्र परमानन्द उर्फ शर्मानन्द निवासी मंदिरवाली गली कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार किया गया, कब्जे एक तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस बरामद।
पंजीकृत अभियोग-1. मु0अ0स0 330/20 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्त का विवरणः
1. निलेश पुत्र परमानन्द उर्फ शर्मानन्द नि0 मंदिरवाली गली कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्ध नगर
बरामदगी का विवरणः
01 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस