25000 रूपये का इनामी हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
25000 रूपये का इनामी हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार निशांदेही पर हत्या मे प्रयुक्त एसेंट कार व मृतक की राडो घडी, 2500 रूपये नकद बरामदः

 

 ग्रेटर नॉएडा :- दिनाक 22.07.2020 थाना कासना पुलिस द्वारा एचडीएफसी बैंक सिरसा के पास से मु0अ0स0 181/2020 धारा 302/201/394/411/34  भादवि के वाछिंत अभियुक्त सनी पुत्र धीरज निवासी देवटा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर जिस पर 25000- रूपये का ईनाम घोषित था को मय मृतक आदित्य सोनी की राडो घडी व 2500-रूपये नकद व हत्या में प्रयुक्त कार डीएल 8 सीएस 6933 के साथ गिरफ्तार किया गया। 

 अभियुक्त 1. सनी पुत्र धीरज निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 2. देवेश उर्फ देव भाटी पुत्र सतवीर निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर हाल गौर अतुल्यम ओमीक्रोन 1 ग्रेटर नोएडा 3. पंकज भाटी पुत्र सतवीर निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता गौर अतुल्यम ओमीक्रोन 1 ग्रेटर नोएडा ने अपने साथी आदित्य सोनी को शराब पिलाकर व उससे उसका सामान सोने की चैन, सोने का कडा,दो अंगूठी,राडो,घडी व 7000/- रूपये तथा कंगन व लेडीज चूडियां लूटकर हत्या कर शव को जमालपुर नहर में फेंक दिया था जिसकी दिनांक 06.07.2020 को थाने पर गुमशुदगी दर्ज की गयी थी जिसका शव जनपद मथुरा में नहर में मिला था जिसकी शिनाख्त परिजनों द्वारा की गयी थी तथा अभियुक्त 1.देवेश उर्फ देव भाटी पुत्र सतवीर निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता गौर अतुल्यम ओमीक्रोन 1 ग्रेटर नोएडा 2. पंकज भाटी पुत्र सतवीर निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता गौर अतुल्यम ओमीक्रोन 1 ग्रेटर नोएडा को पूर्व में गिरफ्तार कर अभियुक्तगण की निशादेही पर मृतक आदित्य सोनी की कार चेन , अंगूठी , कडा , कंगन व लेडीज चूडियां सोने की तथा मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर जेल भेजे जा चुके हैं तथा दिनांक 22.07.2020 को अभियुक्त सनी उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृत आदित्य सोनी का राडो घड़ी व 2500- रूपये नकद बरामद हुए हैं तथा अभियुक्त सनी की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त दूसरी कार एसेन्ट नम्बर डीएल 8सीएस 6933 बरामद की गयी है।   

   आपराधिक इतिहास -1. म0अ0सं0 181/20 धारा 302/201/394/411/34 भादवि थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर 2. मु0अ0सं0 322/2020 धारा 147/148/149/308/504/506 भादवि व धारा 39(1)द, (2)5क एससी/एसटी एक्ट थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 3. मु0अ0सं0 387/2020 धारा 386 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर

 

अभियुक्त का विवरणःअभियुक्त सनी पुत्र धीरज निवासी देवटा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर

 

बरामदगी का विवरण- 1. मृतक आदित्य सोनी की राडो घडी 2. मृतक आदित्य सोनी के 2500- रूपये 3. हत्या में प्रयुक्त एसेन्ट कार डीएल 8 सीएस 6933  बरामद