नोएडा:- समाजवादी पार्टी के आह्वान पत्र को लेकर गांव अट्टा में बिल्लू अवाना के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया सपा नेताओं ने ग्रामीणों से जन समस्याओं एवं पूर्व की अखिलेश सरकार द्वारा विकास कार्यों पर जनसंवाद किया आव्हान पत्र के माध्यम से जनता को समाजवादी सरकार द्वारा जनित के किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और वर्तमान केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश और प्रदेश में होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया ।
इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा की पूर्व अखिलेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य ही जनता को दिख रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार तो पूर्व अखिलेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों का फीता काटकर वाह-वाही बटोरने का काम कर रही है।
इस मौके पर नोएडा विधानसभा के अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा की महंगाई बेरोजगारी महिला उत्पीड़न हत्या बलात्कार जैसे जघन्य घटना दिन प्रतिदिन प्रदेश में बढ़ रही है सरकार तमाम मोर्चों पर फेल हो गई है आने वाला समय समाजवादियों का होगा।
इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, वरिष्ठ नेता श्रवण त्यागी, वरिष्ठ नेता रेशपाल अवाना ,वीरपाल अवाना ,अमित भाटी ,योगेश भाटी ,अनिल पाल ,कवित गुर्जर ,शमशाद सैफी ,बिल्लू अवाना, कन्हैया अवाना ,नरेश अवाना ,ऋषि अवाना ,बब्बू यादव ,मोहम्मद नौशाद ,आदि ने संदेश आवान पत्र वितरित किए।