जनपद के पुलिस नोडल अधिकारी एवं अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंघल ने की समीक्षा बैठक

नोडल अधिकारी द्वारा कई पुलिस थानों का किया गया औचक निरीक्षण

गौतमबुद्ध नगर(भारत भूषण शर्मा) जनपद के पुलिस नोडल अधिकारी एवं अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंघल ने आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में सामाजिक समीकरण एवं शासनादेशों के दृष्टिगत रखते हुये अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की थाना स्तर पर तैनाती, जनपद व थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की सूची और उसकी उपादेयता, जनपद के सक्रिय अपराधी तथा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही व जब्त की गयी सम्पत्ति आदि  की जानकारी प्राप्त की।]\



   इसके अतिरिक्त उन्होंने महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों एवं पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अपराधों की विवेचना की प्रगति, ट्रायल तथा निरोधात्मक कार्यवाही, जनपदीय मानीटरिंग कमेटी की बैठकों का आयोजन, अभियोजन की कार्यवाही में गवाहों की उपस्थिति एवं मुकदमों की पैरवी आदि की विस्तार से समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने कोविड-19 कन्टेनमेन्ट जोन के संबंध में शासन से दिये गये निर्देशों का पुलिस के दृष्टिकोण से कड़ाई से अनुपालन तथा जनसामान्य के साथ साथ, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मास्क धारण एवं सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन, रात्रि कर्फ्यू एवं वाहनों की चेकिंग आदि की भी जानकारी प्राप्त की। इससे पूर्व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पुलिस आयुक्त कार्यालय की स्थापना से लेकर अब तक का प्रगति विवरण, अपराध नियंत्रण हेतु किये गये कार्यों आदि की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली, पुलिस उपायुक्त गण, अपर पुलिस उपायुक्त गण, आदि उपस्थित थे।इसके अतिरिक्त पुलिस नोडल अधिकारी द्वारा थाना बादलपुर, थाना नॉलेजपार्क व थाना बिसरख के कंटेनमेंट जॉन (महागुन माईवुड्स) का भी निरीक्षण किया गया