नॉएडा :-दिनांक 29.07.2020 को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा अभियुक्त गुलछा उर्फ उत्तमलाल ऋषिदेव पुत्र पृथ्वी ऋषि निवासी भरगवा थाना रानीगंज जिला- पूर्णिया बिहार वर्तमान पता रघुवीर का मकान ग्राम मंगरौली नोएडा गौतमबुद्धनगर को ग्राम छपरौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गुलछा द्वारा दिनांक 27.07.2020 की रात्रि में अपनी पत्नी तारा देवी की मारपीट कर हत्या कर शव को थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के ग्राम मंगरौली में धान के खेत में फेंक दिया था। जिसके सम्बन्ध में पर मु0अ0स0 308/20 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया था।
आपराधिक इतिहास का विवरणः मु0अ0सं0 308/2020 धारा 302/201 भादवि थाना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्त का विवरणःगुलछा उर्फ उत्तमलाल ऋषिदेव पुत्र पृथ्वी ऋषि निवासी भरगवा थाना रानीगंज जिला-पूर्णिया बिहार वर्तमान पता रघुवीर का मकान ग्राम मंगरौली थाना एक्सप्रेसवे, गौतमबुद्धनगर।