अपने आसपास रहने वाले लोगों और बेजुबान जीवों की जितनी संभव हो सके सेवा करें-हरेन्द्र भाटी
 पिछले 127 दिनों से जनमानस के साथ-साथ गौवंश, कुकूर (डॉगी) एवं वानरों की सेवा आप सभी के आशीर्वाद व सहयोग से निरन्तर जारी है ।यह सेवा भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रखने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा ।

ग्रेटर नोएडा शहर वासियो से निरंतर मिल रहा अपार सहयोग ही इनकी शक्ति का बड़ा कारण  है ।




सरदार मनजीत सिह, कैलाश भाटी ( बोडाकी ) प्रवीण सलोनिया, सिंह, एडवोकेट बिजेंद्र भाटी अध्यक्ष गोल्फ़ विस्टा  सोसाइटी अल्फा टू, शिव मणि रौशा, ग्रीस जिंदल, मनीष तिवारी, मनोज गर्ग, आशिश शर्मा, हरबीर खटाना, हरेन्द्र भाटी, मनोज सिंघल, ठेकेदार तिलक शर्मा, महेश चन्द्रा,संदीप मंडल, अंज़ू पुणडीर, सुशीला गडोडिया, निधि महेश्वरी, रेखा गुर्जर, नीलम गोयल,लक्ष्मी, कमल सचदेवा, मोनू सिंघल, चन्द्रशेखर गर्गे ( काका ) , मुकुल गोयल (अध्यक्ष रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा) , रविंद्र सिह, सुनील प्रधान, संदीप अमृतपरम, रोताश सिघल, मनीषा शर्मा, कविता, आदि ऐसे कई नाम हैं जो इस सेवा को अपना धर्म समझते हैं ।