ग्रेटर नॉएडा (भारत शर्मा)आज दिनांक 10 अगस्त दिन सोमवार को मेरा अभिमान* नामक कार्यक्रम के दूसरे दिन *जरा याद करो कुर्बानी* के अंतर्गत सेक्टरई डब्ल्यू एच ओ स्थित शहीद स्मारक' में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व स्वतंत्रता से'नानियों के संदेश की शपथ ली। जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि आज आज़ादी मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत हम कांग्रेसी ये शपथ लेते है कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से निकले लोकतंत्र ,भाईचारे ,समता ,एकता,सामाजिक न्याय,देश प्रेमव भारत निर्माण के संदेश को हम जन -जन तक पहुचाएंगे।हम सब मिलकर भारत मे गणतंत्र की नींव रखने वाले दस्तावेज भारतीय संविधान की रक्षा करेंगे ।
इस अवसर पर अजीत सिंह दोलाजिला उपाध्यक्ष सतीश शर्मा जिला उपाध्यक्ष चंद्रमा बाल्मीकि जिला हेमचंद नागर उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष पारूल चौधरी कोषाध्यक्ष जिला महासचिव रामभरोसे शर्मा जिला महासचिव विक्रम नगर जिला सचिव रविंद्र जाटव जिला सचिव राजेश बाल्मीकि जिला सचिव रवि भाटी जिला सचिव तेजिंदर नागर विपिन कसाना आदि मौजूद रहे ।