गौतमबुद्धनगर (भारत भूषण शर्मा) :- जनपद में आज से उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम राज्य पोषण माह का आगाज जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम चिटैहरा में इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से किया गया शुभारंभ सरकार के एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में किचन गार्डन होंगे तैयार जिलाधिकारी ने पौधा लगाकर किया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम राष्ट्रीय पोषण माह का आज दिनांक 7 सितंबर 2020 को जिलाधिकारी सुहास एल वाई द्वारा विकासखंड दादरी के ग्राम चिटेहरा में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी उपस्थित थे ।जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थापित पोषण वाटिका में सहजन का पौधा रोपित किया तथा मौके पर उपस्थित महिलाओं से जीवन के प्रारंभिक 1000 दिनों के महत्व की चर्चा की। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से वार्तालाप कर उन्हें बच्चों की उचित प्रकार से परवरिश करने की सलाह प्रदान की। जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्य दायित्व से संबंधित एक लघु वीडियो फिल्म का भी लांच किया जिसका प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर किया जाएगा जिससे कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्साह बड़े तथा जनमानस में आंगनवाड़ी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी बढ़ सके। इस वीडियो को HCL Foundation तथा Cohesion फाउंडेशन के सहयोग से तैयार कराया गया। समारोह में उपस्थित सद्रक संस्था के प्रतिनिधि द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के प्रयोग हेतु 3000 मास्क भी जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराए गए। इस कार्य के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित संस्था के प्रयास की प्रशंसा की है और कहा है कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए अन्य संस्थाएं भी आगे आकर इस दिशा में कार्य कर सकती हैं। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के संबंध में विस्तारित रूप से स्थानीय नागरिकों को जानकारी उपलब्ध कराई गई