सत्ता में बैठे किसान नेता इस्तीफा देंगे या किसानों पर कानूनी कार्रवाई होगी : शौकत अली चेची

 सभी देशवासियों के  लिए समझने योग्य  मुख्य अंश

 किसान कृषि बिल पर गतिरोध बरकरार देश में चल रही है मोदी सरकार किसानों की बात आर या पार काले कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसान लगभग 125 शहीद हो चुके हैं दसवें दौर की बैठक में लगभग डेढ़ साल के लिए कृषि बिल पर रोक लगाने की बात कही 26 जनवरी पर शायद ट्रैक्टर परेड को रोकने का एजेंडा माना जाए तो कोई बुराई नहीं तिरंगा झंडा लेकर शांति प्रिय ढंग से संदेश देना या खुशी मनाना कोई बुराई नहीं लोकप्रिय पावरफुल लोगों के लिए रूट डायवर्ट किए जा सकते हैं किसानों का अधिकार भी बनता है

 कृषि बिल समाप्त करने पर केंद्र के दूसरे और कानूनों पर भी रद्द करने का आंदोलन खड़ा हो सकता है शायद उसका डर सता रहा है अन्नदाता के आंदोलन को तोड़ने के लिए बहुत से प्रोपेगेंडा चलाए गए लगभग 20 देशों ने किसानों के विरोध का समर्थन किया है समझना यह भी होगा भारत में बीजेपी सरकार क्या सबसे ज्यादा बुद्धिमान है वोट लेकर जीतना अलग विषय है विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी की नीतियों को नहीं समझ पाए या समझा पाए लेकिन कृषि कानून का विरोध विपक्षी पार्टियों के लिए सुनहरा मौका है कृषि कानून किसानों के साथ देश की लगभग 80% जनता को परेशानी में डालेगा नोटबंदी जीएसटी लॉकडाउन आदि बातों को विपक्षी पार्टियों को देश के सामने लाने की जरूरत है किसान आंदोलन को दबाने के लिए विपक्षी पार्टियों पर बीजेपी का आरोप लगाना दूर दृष्टि का संकेत है पिछले 7 सालों से बीजेपी ने देश को लगभग 25 साल पीछे धकेल दिया भारत की छवि विदेशों में धूमिल हो गई बीजेपी के वादे और इरादे केवल भाषणों में कागजों में सिमट कर रह गए चुनाव प्रचार के नाम पर बंगाल में तांडव हो रहा है चीन अरुणाचल में अपने गांव बसा रहा है टीवी एंकर की चैट को दबाने के लिए तांडव फिल्म पर तांडव हो रहा है समझना होगा सेंसर बोर्ड किसके अधीन आता है कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए

 फिल्मी दुनिया राजनीतिक पार्टियां औलिया पैगंबर देवी देवता महापुरुष शूरवीर अवतारों को अपने निजी फायदे के लिए  जनता को बीच में लाकर खड़ा कर दिया जाता है जो सबसे बड़ा पाप है जिनको अपने घर परिवार के बारे में जानकारी नहीं होती वह बुद्धिजीवी बनकर दूसरों का सहारा लेकर लोकप्रियता चमकाने के लिए फायदे और नुकसान बताते हैं  जनता गुमराह की भूल भुलैया में खो जाती हैं लेकिन धन्यवाद किसानों का जो ईमानदारी के साथ सच्चाई को लेकर देश की जनता की भलाई में खड़े है बीजेपी को बैकफुट पर ला दियाईवीएम मशीन गोदी मीडिया उद्योगपति इनके सहारे सत्ता में बैठे लोग अपने आप को चारों तरफ से घिरा महसूस कर रहे हैं आगे आने वाला समय क्या गुल खिलाएगा देखना बाकी है 

सत्ता में बैठे किसान नेता इस्तीफा देंगे या किसानों पर कानूनी कार्रवाई होगी या किसानों को संतुष्ट किया जाएगा या किसानों को अंधेरे में रखा जाएगा

जय जवान जय किसान जय संविधान एकता महानता भारत का सम्मान


 भारतीय किसान यूनियन बलराज प्रदेश अध्यक्ष

 चौधरी शौकत अली चेची